Gurugram News Network – CRPF कांस्टेबल का पत्नी के साथ हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कांस्टेबल अपना आपा खो बैठा और उसने पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। महिला ने एक सप्ताह तक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना सेक्टर-65 थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी कांस्टेबल पति के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-65 थाना प्रभारी के मुताबिक, हिसार के रहने वाले करमचंद ने बताया कि उनकी बहन सीता की शादी करीब 10 साल पहले भिवानी के रहने वाले धर्मवीर से हुई थी। धर्मवीर CRPF में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। 17 जुलाई को सीता और धर्मवीर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि धर्मवीर अपना आपा खो बैठा और उसने अपनी पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी। इस दौरान पड़ोसी एकत्र हो गए जिन्होंने आग बुझाकर सीता को अस्पताल में भर्ती कराया। 17 जुलाई को हुई वारदात की सूचना मिलते ही सेक्टर-65 थाना पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन घायल की हालत नाजुक होने के कारण उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए।
करमचंद ने पुलिस को बताया कि इलाज के दौरान 23 जुलाई को सीता की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने करमचंद की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।