Gurugram News Network – शिकोहपुर मोड़ पर अक्टूबर 2023 में हुई मारपीट और फायरिंग मामले में पुलिस ने चार महीने बाद दूसरे पक्ष की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, 27 अक्टूबर 2023 की रात को शिकोहपुर मोड़ पर करीब 20 लोगों द्वारा गाड़ी से आकर मारपीट करने और फायरिंग करने की शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया था। शिकायत में ईश्वर सिंह, पप्पू, अभिषेक, ललित, योगिंद्र, हर्ष, जतिन, चिंटू उर्फ चिराग, कपिल, गज्जू पर कुल्हाड़ी, फरसा से हमला कर अंकित को घायल करने का आरोप लगाया था, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो मामला गलत पाया गया है।
आरोप है कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी। मामले में खेड़की दौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज किया है।