देने थे 14 रुपए, कट गए 52 हजार
Gurugram News Network- आपके पास भी यदि ई-केवाईसी करवाने के लिए कोई फोन आया है तो सावधान हो जाइए I फोन करने वाले शातिर ठग महज 10 से 15 रुपए केवाईसी चार्ज के रूप में भुगतान करने के बहाने आपके मोबाइल को पेमेंट एप्लीकेशन के जरिये हैक कर आपको चूना लगा सकते हैं I ऐसा ही एक मामला साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया है I एक व्यक्ति को 14 रुपए की ई-केवाईसी पेमेंट करना भारी पड गया I ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से करीब 52 हजार रुपए की खरीददारी कर ली I पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है I
सेक्टर-49 वाटिका सिटी निवासी डीसी पाठक ने बताया कि उन्हें 8 जून को कथित एयरटेल कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का फोन आया था I एग्जीक्यूटिव ने उन्हें ई-केवाईसी करवाने की बात कहते हुए जानकारी ली I इसके बाद उसने करीब 14 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही I आरोप है एग्जीक्यूटिव के कहने पर उन्होंने मोबिविक एप्प से पेमेंट की I यह पेमेंट करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए करीब 52 हजार रुपए की खरीददारी हो गई I
इसकी जानकारी उन्होंने पहले बैंक को दी तथा इस फेक ट्रांसेक्शन के बारे में बताया, लेकिन बैंक की तरफ से कोई सहायता नहीं की गई I इस पर उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I