गौ तस्करों का आतंक, अब पुलिस ERV पर पथराव कर गाय फेंकी
Gurugram News Network- शहर में गौ तस्करों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-55 में सामने आया है जहां तस्करी रोकने का प्रयास कर रही पुलिस ERV पर पथराव कर चलती गाड़ी से गाय को फेंक दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में EASI नारायण दास ने बताया कि उनकी ड्यूटी कांस्टेबल किताब सिंह व SPO वीरेंद्र के साथ पुलिस की इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ERV) पर है। रविवार रात को वह सेक्टर-55 में एक शिकायत पर आए थे। यहां से शिकायत पर कार्रवाई करने के बाद जब वापस जा रहे थे तो करीब दो बजे सेक्टर-55 के खाली प्लॉट के पास एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी जिसमें चार गाय को क्रूरता पूर्वक बांधकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। कुछ युवक एक गाय को क्रूरता पूर्वक पिकअप में चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे।
युवकों ने जब पुलिस की ERV देखी तो वह गाय को छोड़कर मौके से भागने लगे जिसका वह पीछा करने लगे। कुछ दूर चलते ही पिकअप में पीछे बैठे युवकों ने ERV पर पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें एक पत्थर शीशे पर लगा और शीशा टूट गया। इस दौरान ERV बड़ी दुर्घटना से बच गई। इसके बाद भी वह उस पिकअप का पीछा करते रहे, लेकिन आरोपियों ने पिकअप में मौजूद गाय को ERV पर फेंकना शुरू कर दिया जिसे वह बचाने लगे।
इस दौरान आरोपी मौका पाकर भाग गए। आरोप है कि यह आरोपी गांव घाटा की तरफ भागे। इस पर उन्होने पुलिस कंट्रोल रूम काे सूचना दी। उन्होंने सेक्टर-56 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने अपनी पिकअप का डाला खोला हुआ था जिसके कारण वह उसका नंबर नहीं देख पाए। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।