Gurugram News Network – शहर में बढ़ती गौ तस्करी को रोकने के लिए काम कर रहे गौ रक्षक मोनू मानेसर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। शिकायत के आधार पर आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मोनू मानेसर ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को गौ तस्कर बताया और चेतावनी दी कि वह अपने ट्रक में गाय भरकर तस्करी के लिए ले जाएगा। यदि हिम्मत हो तो वह ट्रक को रोककर दिखाएं। यदि बस ट्रक को रोकता है और अकेला मिलता है तो उसे गोली मार दी जाएगी। मोनू ने पुलिस को बताया कि उसे करीब 2 साल पहले भी गोली मारने की धमकी दी गई थी जिसके बाद तस्करों को रोकते हुए उसे गोली मारी गई थी जो कि उसकी छाती में लगी थी। इस मामले में सेक्टर 10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
मोनू ने पुलिस को बताया कि तस्करों द्वारा लगातार यहां से गाय की चोरी की जा रही है और उसको काटने के लिए विभिन्न राज्यों में ले जाया जाता है जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इस तस्करी को रोकने के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं जिससे तस्करों की नींद उड़ी हुई है। उन्हें रास्ते से हटाने के लिए यह तस्कर लगातार प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।