जीवन रक्षक उपकरण को उंचे दाम पर बेचने वाले दो गिरफ्तार
Gurugram News Network – एक तरफ फ्रंट लाइन वाॅरियर्स लोगों को कोविड-19 वायरस से बचाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग रुपयों की लालच में जीवन रक्षक उपकरणों को महंगे दामों पर बेचने का प्रयास कर रहे हैं I रविवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर स्कूटी सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है I हालांकि पुलिस ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है I
सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक, एएसआई बबलीश, सिपाही सतेंद्र व दिलजीत के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे I उन्हें सूचना मिली की स्कूटी सवार दो युवक जीवन रक्षक उपकरण को उंचे दामों पर बेचने का प्रयास कर रहे हैं I सूचना के आधार पर पुलिस ने द न्यू डेस्टिनेशन होटल के पास नाकाबंदी कर दी I
कुछ देर बाद सूचना के अनुसार स्कूटी सवार दो युवक आए जो नाकाबंदी देखकर वापस भागने लगे I पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा कर दोनों युवकों को काबू कर लिया I युवकों की पहचान भीम नगर निवासी सुनील उर्फ अनिल व शीशपाल विहार निवासी राहुल के रूप में हुई I आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 मशीन रेगुलेटर, 1 हैंड हाउस होल्ड ग्लब्स, ऑक्सीजन कैनुला, चश्मा, चाबी सिलेंडर ओपनर, वेपोराइजर समेत अन्य सामान बरामद किया है I जांच के दौरान दोनों युवकों के पास न तो सामान का बिल मिला और न ही किसी कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी I युवकों के पास कोई मूवमेंट पास भी नहीं था I इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 34 समेत डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 52 के तहत केस दर्ज कर लियाI
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई है I सामान को कब्जे में ले लिया गया है I मामले की जांच जारी है I