5 star होटल में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी
Gurugram News NEtwork – 5 star होटल में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित को आरोपी ने बड़े- बड़े सपने दिखाकर झांसे में ले लिया। पीड़ित को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में दंपत्ति अरुण मेहरा व अनीता मेहरा ने बताया कि अरुण के दोस्त प्रतीक राव व उनके पिता विजय सिंह राव की एक रियल एस्टेट कंपनी निनानिया एस्टेट के नाम से है। प्रतीक राव कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। प्रतीक ने अरुण को साल 2017 में अपनी रियल एस्टेट कंपनी द्वारा ग्वाल पहाड़ी में बनाए जा रहे 5 star होटल प्रिज्म hotel & Suits में निवेश करने के लिए कहा जिस पर निवेश करने पर 15 प्रतिशत गारंटीड रिटर्न की बात कही। प्रतीक राव की बातों में आकर उन्होंने कंपनी में करीब तीन करोड़ रुपए निवेश कर दिए।
उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस वक्त उन्होंने निवेश किया उस वक्त प्रतीक व उसके पिता ने उन्हें बताया था कि यह प्रोजेक्ट रेरा रजिस्टर्ड है, लेकिन बाद में उन्हें पता लगा कि इस प्रोजेक्ट का टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसके अलावा उन्होंने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा नहीं किया। काफी दबाव देने के बाद उन्होंने प्रोजेक्ट में दो स्यूट उन्हें अलॉट कर दिए। इसके साथ ही मेवात में उन्हें एक फार्म हाउस दिए जाने की बात कही गई, लेकिन यह केवल खोखली बातें रही।
काफी दिनों तक बातचीत के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस धोखाधड़ी में निनानिया एस्टेट के साथ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक राव, डायरेक्टर राहुल कुमार पाठक, कमल बजाज, जय प्रकाश शर्मा, श्रीकांत, विजय सिंह राव शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।