Movie prime

दिल्ली NCR में सरपट दौड़ सकेंगे BS-III पेट्रोल व BS-IV डीजल वाहन

 
Gurugram News Network - दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर साफ हो गई है जिसके बाद वायु गुणवत्ता आयोग ने ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को वापस कर दिया गया है। आयोग द्वारा इन GRAP-3 को वापस लेने के बाद अब दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर BS-III पेट्रोल तथा BS-IV डीजल वाहन बिना किसी रोक टोक चल सकेंगे। आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। इससे पहले गंभीर श्रेणी हवा के पहुंचने पर 15 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 की पाबंदी लगाई थी। जिसमें उपरोक्त श्रेणी के वाहनों के एनसीआर में प्रवेश प्रतिबंध किए जाने के साथ ही कुछ अन्य प्रतिबंध शामिल थे। दिल्ली NCR में सरपट दौड़ सकेंगे BS-III पेट्रोल व BS-IV डीजल वाहन     अब हवा में सुधार होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 के प्रतिबंध फिर से हटा लिए गए। इसके तहत दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में निर्माण कार्य, तोड़फोड़, स्टोन क्रशर मशीन व हाट मिक्स प्लांट के संचालन पर लगी रोक हटा दी गई है। इसके अलावा BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहन भी बिना रोकटोक चल सकेंगे।

FROM AROUND THE WEB

News Hub