गुरुग्राम में कोरोना पड़ा नरम, आज आए मात्र 39 कोरोना के केस
Gurugram News Network – गुरुग्राम में रोज़ाना कोरोना संक्रमण की दर लगातार नीचे आ रही है । वीरवार को भी गुरुग्राम में 39 कोरोना के नए केस आए जबकि पिछले 24 घंटो में 155 लोगों ने कोरोना को मात दी है । इस बीच एक दिन में गुरुग्राम में 4 कोरोना मरीज़ों की मौत दर्ज की गई है ।
अब गुरुग्राम में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,80,154 हो गया है जिसमें से 1,78,361 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में अब कुल एक्टिव केस एक हजार से नीचे आ गए हैं । अब गुरुग्राम में 953 कोरोना के एक्टिव केस बच गए हैं जिनमें से 829 कोरोना मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं । लेकिन गुरुग्राम में मौत का आंकड़ा बढकर 840 हो गया है जिसमें से 567 ऐसे मरीज़ो की मौत हुई है जिनको गंभीर बिमारियां थी ।
गुरुग्राम में वीरवार को कुल 5,408 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 4,120 RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 1,288 व्यक्तियों के एंटीजन टेस्ट किए गए । आज गुरुग्राम में 2,898 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है ।
वीरवार को गुरुग्राम में 10,407 व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली जबकि 790 व्यक्तियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई । अब तक हरियाणा में सबसे ज्यादा 7,19,965 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है ।