कोरोना अपने निचले स्तर पर, जानिए आज गुरुग्राम में कितने केस आए ?
Gurugram News Network – गुरुग्राम में कोरोना लगातार दम तोड़ता हुआ नज़र आ रहा है शनिवार को गुरुग्राम में अब तक एक दिन में सबसे कम मात्र 5 नए केस आए हैं जबकि एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 26 रही । गुरुग्राम में शनिवार को 2 कोरोना मरीज़ो की मौत हुई है । गुरुग्राम में अब कुल एक्टिव केस 276 ही बच गए हैं । गुरुग्राम में कोरोना से दम तोड़ने वालों की कुल संख्या 882 हो गई है जिनमें से 587 ऐसे मरीज़ थे जिनको गंभीर बिमारियां थी ।
गुरुग्राम में अब कुल मामलों की संख्या बढकर 1,80,577 हो गई है जिनमें से 1,79,419 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में 276 एक्टिव मरीज़ो में से 256 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं । शनिवार को कुल 4,396 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 3,478 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 918 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए ।
शनिवार को गुरुग्राम में 4,861 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई जबकि 1,482 को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है । गुरुग्राम में अब तक 9,23,455 वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है ।