Corona Update – Gurugram आज फिर बढ गए कोरोना के मामले
Gurugram News Network – मंगलवार को गुरुग्राम जिले में कोरोना के 142 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 152 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, जिले में ओमिक्रॉन का कोई नया केस सामने नहीं आया है। जिले में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 113 ही है। हालांकि जिले में ओमिक्रॉन का कोई सक्रिय केस नहीं है। राहत यह भी है कि आज किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
गुरुग्राम में कोरोना के अब कुल 489 एक्टिव केस हो गए हैं। इनमे से 488 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि मात्र 1 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,75,291 हो गई है जिनमें से कुल 2,73,794 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 1008 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को गुरुग्राम में 3,437 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 2,186 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 1,251 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 1,470 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।