गुरुग्राम में स्कूली छात्रों पर कोरोना का अटैक, कोरोना टेस्ट कराके जा सकेंगे स्कूल
Gurugram News Network – गुरुग्राम में कोरोना का कहर अब स्कूली छात्रों पर भी पड़ने लगा है। बच्चो में पाजिटिविटी रेट करीब 10 प्रतिशत है। अब तक 12 से 17 साल तक के करीब 25 प्रतिशत बच्चो का वेक्सिनेशन हुआ है। 1 अप्रैल से 26 अप्रैल तक करीब 4100 केस कोरोना के आए है। इसके हिसाब से अब तक 400 बच्चों के संक्रमित होने का अनुमान है। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में कंटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन दिनों बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए काफी अहम फैसले लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रहने वाले बच्चों को परीक्षा देने जाने से पहले कोरोना संक्रमण की जांच करानी होगी। जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें परीक्षा जाने के लिए मूवमेंट पास मिलेगा।
जिला उपायुक्त ने कहा कि 12 से 17 साल तक के बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टास्क फोर्स कमेटी के साथ बैठक करते हुए जिले में कोरोना जांच में तेजी लाने के भी आदेश दिए हैं।
दरअसल, पाॅश इलाकों यूपीएचएसी तिगरा, चंद्रलोक, गढी, घाटा, भांगरोला समेत दर्जन भर इलाकों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 4111 केस सामने आए हैं। 10 दिन में 2768 संक्रमित मामलों का आंकड़ा सामने आया है। बीते 24 घंटे में 421 केस सामने आए हैं। संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढता ही जा रहा है।