Gurugram News Network - पानी के पाइप को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों ने एक परिवार पर न केवल हमला कर दिया बल्कि घर पर पत्थर भी बरसाए। घटना में घायल हुए लोगों को सोहना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही सोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में संचोली के रहने वाले यूसुफ ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले अलादीन और पप्पू ने उनके घर के साथ से पानी का एक पाइप निकाला हुआ है। वाहनों के आने जाने से यह पाइप टूट जाता है और जिसके कारण उनकी ग्रिल भी क्षतिग्रस्त हो जाती है। इस पाइप को हटाने के लिए उन्होंने अलादीन से कहा था लेकिन वह नहीं माना।
आरोपी की 28 अगस्त को उनकी पत्नी ग्रिल हटाने के लिए यह पाइप हटा रही थी यह बात अलादीन व उसके परिवार वालों को नागवार गुजरी। उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर उनके परिवार पर हमला कर दिया। आरोपी उन्होंने पीटने के साथ ही उनके घर पर पत्थर भी किया। इस घटना में मैं घायल हो गए जिन्हें लोगों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। सूचना मिलते ही सोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।