दिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा

लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब पर रहेगी कड़ी नजर

टोल फ्री नंबर व ई-मेल आईडी पर कर सकते हैं शिकायत

Gurugram News Network-जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो। इसके लिए विशेष टीमों का गठन कर तत्परता से निगरानी करे। अधिकृत शराब ठेकों के रिकॉर्ड की भी जांच हो। जीएसटी की चोरी ना हो और अवैध शराब ना मिले। अगर कहीं भी अवैध शराब पाई गई तो संबंधित लोगों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के कमिश्नर अशोक कुमार मीणा की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक उपरांत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।

 

हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के कमिश्नर अशोक कुमार मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर काफी सजग है।आयोग की ओर से सख्त निर्देश है कि इस मामले मे कोताही बरतने वाले संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रमुख मार्गों पर नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की जाए।

निशांत कुमार यादव ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अवैध शराब अथवा वैध शराब, जिसका उपयोग निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने में किया जा सकता है कि जब्ती को लेकर संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में छापेमारी करना सुनिश्चित करें। खासकर अवैध शराब की बिक्री,उत्पादन पर जिरो टोलरेंस रखना है। जिले के सीमावर्ती चेक पोस्ट पर छोटे से बड़े वाहनों की चेकिंग करते हुए विशेष जब्ती अभियान चलाएं और अवैध कैश, अवैध शराब की तस्करी पर विशेष ध्यान देते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें।

यहां पर करें शिकायत
हरियाणा राज्य में शराब की अवैध आवाजाही, बिक्री एवं नकली शराब से सम्बन्धित शिकायतें देने व प्राप्त करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा द्वारा प्रधान कार्यालय, पंचकूला में स्थापित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में दे सकते हैं। शिकायत, सूचना नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 18001022012 (टोल फ्री) 0172-4112222 और ईमेल helpdesk@haryanatax.gov.in पर कर सकते हैं।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker