HR Head से मांगी 12 लाख की मांगी रंगदारी, कर्मचारी ही निकला सरगना
Gurugram News Network – मां के इलाज के दौरान हुए कर्जे को उतारने के लिए एक कर्मचारी ने ऐसी साजिश रच डाली कि अब वह खुद अपने ही जाल में फंस गया। जिस कंपनी में वह कार्य करता था उसी में HR हैड को फोन कर 26 लाख रुपए की सुपारी लेने व जान से मारने की धमकी देकर 12 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई। रुपए न देने पर HR हैड की बेटी का अपहरण करने व उसके परिवार को मारने की धमकी दी।
5 दिसंबर को सेक्टर-18 थाने में शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि यह एक कंपनी में HR head के पद पर कार्यरत है। 4 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय इमरान के रूप में देते हुए कहा कि आपको मारने के लिए मुझे 26 लाख की सुपारी मिली है और फोन काट दिया। इस शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। इसके उपरान्त शिकायतकर्ता को मैसेज भेजकर व फोन करके जान से न मारने के एवज में 12 लाख रुपयों की मांग की व रुपए न देने पर शिकायतकर्ता की बेटी का अपहरण करने व परिवार को खत्म करने की धमकी दी।
अपराध शाखा सेक्टर-17 प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव कासन से काबू कर अदालत से एक दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मां कैंसर से पीड़ित है। जिसके चलते आरोपी का परिवार पर 7 लाख रुपए का कर्ज है। कर्ज को उतारने के लिए आरोपी ने वेब सीरीज देख कर रंगदारी मांगने का प्लान बनाया। शिकायतकर्ता जिस कंपनी में HR head है यह भी उसी कम्पनी में कर्मचारी है और इसका भाई भी उसी कम्पनी में काम करता है। इसने अपने भाई से छुपके उसके मोबाइल फोन से उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता (HR head) के नम्बर लिए थे और धमकी देने के लिए उसने कम्पनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के लॉकर से उसका मोबाइल फोन चोरी किया था, जिस फोन का प्रयोग करके वारदात को अंजाम दिया था। रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल व सिम बरामद की जाएगी।