Gurugram News Network – शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद में एक व्यक्ति द्वारा अपने सहकर्मी को बालकनी से नीचे धक्का दिए जाने का मामला सामने आया है। साथियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गढ़वाल उत्तराखंड के रहने वाले अमन सिंह रावत ने बताया कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-49 में फ्रेंड्स फूड कॉर्नर में तंदूर का काम करते हैं और गांव घासौला में किराए पर रहता है। उसके कमरे में होटल पर काम करने वाले अन्य कर्मचारी बिहार के रहने वाले हरिओम, उत्तराखंड के रहने वाले अमन सिंह, सूरज, दिल्ली निवासी धीरज भी रहते हैं। 12 अक्टूबर को काम की थकान के कारण अमन सिंह रावत अपने कमरे पर आ गया। यहां उसने हरिओम, अमन व धीरेंद्र के साथ मिलकर शराब पी। शराब पीने के दौरान अमन व हरिओम में विवाद हो गया।
इस दौरान अमन ने हरिओम की आंख से खून बहने लगा। इस झगड़े में उन्होंने बीच बचाव करा दिया और घटना की जानकारी होटल मालिक को दी। आरोप है कि इसी दौरान एक बार फिर हरिओम और अमन झगड़ा करने लगे और झगड़ते हुए वह कमरे से बाहर बालकनी में आ गए और हरिओम से अमन को बालकनी से नीचे धक्का दे दिया।
इसके बाद वह भागते हुए नीचे गए और अमन को पास ही अस्पताल में ले गए जहां उसे भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल अमन के बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन उसकी हालत खराब होने के कारण पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर सकी। इस पर पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी अमन रावत की शिकायत पर IPC 308 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।