CNG के दाम बढाए जाने पर अब ऑटो चालकों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
Gurugram News Network – बुधवार को भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ताओं ने हुडडा सिटी सैन्टर मैट्रो पर अपने हाथों में तख्ती लेकर सरकार से सीएनजी के दामों को कम करने की मांग की । हरियाणा ऑटों चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत दिक्षित की अध्यक्षता में आयोजित प्रर्दशन में ऑटों चालको ने सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार डीजल और पट्रोल के दामों में कटौती की गई है उसी प्रकार सीएनजी के दामों में भी कमी की जाएं ।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत दिक्षित ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सरकार सीएनजी के वाहन चालकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । जिस प्रकार से देश भर के डीजल और पट्रोल के दामों पर केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार ने वैट की दर को कम करके 12 रूपयों की कमी की है । लेकिन सीएनजी के दामों में कोई कटौती नही की गई है बल्कि कीमत को 2 रूपये और बढ़ाकर 60 रूपये 90 पैसे कर दिया गया है ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश शर्मा ने कहा कि आज देश में मंहगाई का बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है, तेल के भाव आसमान छूना। जिस पर सरकार की ओर से वैट में कुछ कमी करके कुछ प्रदेशों में राहत जरूर मिली है, लेकिन इसके विपरित सरकार देश भर में डीजल एवं पट्रोल के वाहनों की जगह सीएनजी और ई व्हीकल्स पर जोर दे रही है। जबकि आज गुरूग्राम सहित एनसीआर में चलने वाले ज्यादातर सभी वाहन सीएनजी से चलते है, जिसमें ऑटों, टैक्सी, बसे और सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बसे भी शामिल है।
योगेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने सीएनजी की व्यवस्था भी इस उदेश्य को ध्यान में रख कर की थी कि जनता को सार्वजनिक वाहन का किराया सीएनजी से चलने पर कम देना पडेगा, लेकिन आज भी गुरूग्राम में सीएनजी का दाम 60 रूपयों को पार कर चुका है जो दिल्ली की दर से दस से भी ज्यादा होने के बावजूद पिछले दिनों भी गुरूग्राम में सीएनजी के दामों को दो दो रूपये करके दो बार बढ़ाया गया।
योगेश शर्मा ने कहा कि सरकार को उन वाहन चालकों की ओर भी ध्यान देना चाहिए जिनके वाहन सीएनजी से चलते है। जैसा हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरकार केवल पट्रोल और डीजल से वैट की दर कम करके इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसको जल्द से जल्द बन्द किया जाना चाहिए। योगेश शर्मा ने केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सीएनजी पर लगने वाली वैट की दरो को भी कम किया जाएं ताकि वाहन चालको व खासकर गुरूग्राम सहित देश की जनता को भी इसका सीधा सा लाभ मिल सके।
योगेश शर्मा ने कहा कि सरकार को सीएनजी के वाहन चालको को भी राहत देनी चाहिए। योगेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने अगर दरों में कटौती नही की तो जल्द ही जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ता विशाल प्रदर्शन करेंगे । इस अवसर पर हरियाणा ऑटों चालक संघ के प्रदेश मंत्री जयभारत, कार्यालय मंत्री हेमराज रोहिल्ला, सुनील राघव खांडसा, दीप प्रकाश गुप्ता, अजय कुमार, आशिष चौधरी, मृत्युन्जय शर्मा, दुर्गेश ठाकुर, जितेन्द्र कुमार, लाखन सक्सेना, हुकम सिंह कोली, योगेश राजपूत सहित हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया।