Gurugram News Network – गुरुग्राम में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सीएम फ्लाइंग सक्रिय हो गया है। टीम ने सूचना के आधार पर गांव डाबोदा में एक पटाखा गोदाम पर रेड कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे पकड़े हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम ने इसकी शिकायत फर्रूखनगर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि गांव डाबोदा में परेवा एंड कंपनी द्वारा गुरुग्राम में प्रतिबंधित पटाखे बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर दमकल अधिकारी जय नारायण, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साइंटिस्ट दिव्यांशू तथा पटौदी के नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह की एक टीम गठित कर मौके पर रेड की गई। इस दौरान पाया गया कि यह पटाखा गोदाम ओम प्रकाश का है जोकि दिल्ली का रहने वाला है।
इस दौरान गोदाम में जांच की गई तो पाया कि सभी पटाखे ग्रीन पटाखे नहीं है। यह वह पटाखे हैं जिन पर दिल्ली एनसीआर में बिक्री, खरीद और बजाने पर रोक लगी हुई है। यहां इन पटाखों का स्टॉक रजिस्टर तक टीम को नहीं मिला। इस पर टीम ने इन पटाखों को कब्जे में लेकर फर्रूखनगर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।