Gurugram News Network – डीएलएफ फेस टू थाना एरिया के अंतर्गत साइबरहब के पास खाली जमीन पर अवैध रूप से चलाई जा रही पार्किंग का सीएम फ्लाइंग ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की है। करीब 3 महीने पहले भी टीम ने इसी पार्किंग पर रेड की थी और पार्किंग संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि साइबर हब के पास अवैध रूप से पार्किंग चलाई जा रही है। टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि यहां बजरंग पार्किंग के नाम से करीब 1 एकड़ जमीन पर पार्किंग चलाई जा रही है। यह वही पार्किंग है जिस पर करीब 3 महीने पहले कार्रवाई की गई थी। टीम ने यहां से 4 कर्मचारियों को काबू करके पूछताछ की तो सामने आया कि यह पार्किंग 2 लोगों द्वारा चलाई जा रही है जिन्होंने 7 लाख रुपए प्रति माह के अनुसार इसका ठेका लिया हुआ है। यहां कर्मचारियों को 10 हजार रुपए प्रति महीने के अनुसार नौकरी पर रखा गया है।
प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि यहां ज्यादातर गाड़ियां मोबाइल ऐप के जरिए पार्किंग स्लॉट बुक करके गाड़ियों को खड़ा किया जाता था। ज्यादातर गाड़ियों के चाबियां कर्मचारियों के पास ही रहती थी। टीम ने इनके कब्जे से पार्किंग की पर्चियां, पेटीएम स्कैनर, स्वैप मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया है। यहां जांच के दौरान यह भी पाया गया कि पार्किंग के कुछ एरिया में अवैध रूप से ढाबे व दुकानें लगवाई गई थी इसके साथ ही बिजली कनेक्शन भी दिया गया था। टीम ने अवैध रूप से बनी दुकानों और ढाबों को मौके से हटवाया। बिजली निगम की टीम को मौके पर यह भी जांच कराई जा रही है कि आखिर बिजली कनेक्शन इनके पास कैसे आया। मामले में नगर निगम के जेई ने डीएलएफ फेस 2 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।