Gurugram News Network- सीएम फ्लाइंग की टीम ने भोंड़ाकलां में अवैध रूप से चल रहे विकास अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की है। यहां से दो लोगों को काबू कर बिलासपुर थाना पुलिस के हवाले करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। यहां एक ही व्यक्ति द्वारा अस्पताल में ब्लड जांच से लेकर एक्सरे करने व मरीजों को दवाएं देने का कार्य किया जा रहा था। इतना ही नहीं न तो यहां एक्सरे मशीन चलाने की अनुमति ली गई थी और न ही अस्पताल के संचालन की स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई।
बिलासपुर पुलिस के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग को भोड़ाकलां में अवैध रूप से विकास अस्पताल चलाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डाॅ पवन चौधरी व उनकी टीम के साथ मिलकर उक्त अस्पताल पर रेड की।अस्पताल में काउंटर पर मौजूद मिले युवक ने खुद को डॉक्टर बताया। जांच के दौरान उसने अपनी बीएएमएस की डिग्री पेश की। अस्पताल में मौजूद दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विकास यादव बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अस्पताल में आने वाले मरीजों के एक्सरे करने के साथ ही उन्हें दवाएं देने व उनके ब्लड सैंपल लेने का कार्य करता है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने न तो अस्पताल संचालन की अनुमति स्वास्थ्य विभाग से ली है और न ही एक्सरे मशीन संचालन की अनुमति ली है। एक्सरे करने के लिए रेडियोग्राफर को नियुक्त नहीं किया गया। दवाएं देने के लिए कोई फार्मासिस्ट भी नहीं है। लैब में ब्लड सैंपल भी लैब तकनीशियन द्वारा नहीं लिया जा रहा था। ऐसे में टीम ने अस्पताल में मौजूद भारी मात्रा में एलोपैथी दवाओं के साथ-साथ चार ब्लड सैंपल कब्जे में लिए हैं। इसके साथ ही यहां ब्लड सैंपल लेने के लिए मौजूद किट व अन्य सामान को कब्जे में लेते हुए अस्पताल को सील कर दिया। इसकी शिकायत डॉ पवन चौधरी ने बिलासपुर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।