गुरुग्राम में चल रहे दर्जनों अवैध अहाते, पुलिस को ख़बर तक नहीं, सीएम फ्लाइंग धड़ाधड़ मार रही छापे
Gurugram News Network – गुरुग्राम जैसे हाइटेक शहर में ऐसे दर्जनों अहाते हैं जो बिना लाइसेंस के चल रहे हैं लेकिन गुरुग्राम पुलिस को कानो कान खबर तक नहीं हो रही है और सीएम फ्लाइंग लगातार ऐसे अवैध अहातों पर छापे मार रही है । गुरुग्राम में चल रहे अवैध अहातों पर लगातार सीएम फ्लाइंग और एक्साइज विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है । आए दिन गुरुग्राम के किसी ना किसी इलाके में चल रहे अवैध अहातों पर छापे मारकर कार्रवाई की जा रही है । ऐसी ही एक कार्रवाई शुक्रवार देर शाम भी की गई जहां गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 29 और सेक्टर 53 में दो अवैध अहातों पर रेड की गई और बिना लाइसेंस शराब पिलाने के आरोप में चार लोगों को पर मामला दर्ज कर केस दर्ज किया गया ।
दरअसल मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम को गुप्त सुत्रो से सूचना मिली कि इफको मैट्रो स्टेशन सेक्टर 29 के पास चल रहे टी.एफ.आर विला और सेक्टर 53 में जी.आर 8 कैफे की आढ में एक अवैध आहता पर मालिको द्वारा शराब का सेवन करवाया जाता है । जिस पर टीम मौके पर पंहुची तो सुचना सही निकली । साथ ही अवैध अहाते पर लाउड म्यूजिक भी चलाया जा रहा था ।
आहता मालिकों से शराब पिलाने का लाईसेंस मांगा तो कोई लाईसेंस प्रस्तुत नही कर सके । मौके से टी.एफ.आर विला सेक्टर 29 के मालिक (1) सिद्वार्थ , (2) शिवा विश्वकर्मा, (3) गौरव , (4) मैनेजर रवि कुमार झा को मौके से पकडा गया व जी.आर 8 कैफे में आहाता मालिक अजीत शर्मा को गिरफ्तार करके शामिल जांच किया गया व अन्य संचालको के खिलाफ भी मुकदमा अंकित करवाया गया ।
इस प्रकार के अहाते खोलकर सरकार के रेवन्यू को भी नुकसान पहुचांया जा रहा है। इस प्रकार के चलाये जा रहे अवैध अहाते किसके संरक्षण से चलाये जा रहे है, इसकी जांच की जा रही है । बिना परमीशन के चलाये जा रहे आहतों पर आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी । लेकिन सवाल ये उठता है कि जिस थाना क्षेत्र में इस तरह के अवैध अहाते चल रहे हैं उस थाने की पुलिस क्यों आंखे मूंदे बैठी है । अब ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जिनकी छत्र छायां में ये अवैध अहाते चलाए जा रहे थे ।