Gurugram News Network – स्वास्थ्य विभाग और CM फ्लाइंग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम से एक और कोख के कातिल को काबू किया है। आरोपी एक हजार रुपए में कोख के क़त्ल का सामान उपलब्ध कराता था। टीम ने मेडिकल स्टोर को सील करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज़ कराया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FDA), स्वास्थ्य विभाग व अपराध जांच विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार सांय गुरुग्राम के DLF एरिया के U ब्लॉक में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेगनेंसी (MTP ) किट बेचते हुए एक केमिस्ट को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी एक हजार रुपए में यह किट बेच रहा था, जिसके खिलाफ केस दर्ज़ कराते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। टीम ने मेडिकल स्टोर को मोके पर ही सील कर दिया है।
उन्होंने बताया कि राज्य के लिंगानुपात में और सुधार करने के निर्देश की अनुपालन में मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अपराध जांच विभाग की संयुक्त टीम जिसमें मनदीप मान, जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी गुरुग्राम, डॉ. प्रदीप कुमार उप- सिविल सर्जन गुरुग्राम ने अपनी टीम के साथ आर. ऐ. मेडिकॉज़ शॉप DLF -III, नाथूपुर गुरुग्राम के सेल्समेन आशीष तहलान को छदम ग्राहक भेजकर एक MTP किट 1000 रुपये में बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा और सेल्समैन के खिलाफ थाना DLF फेज़-3, गुरुग्राम में FIR दर्ज कराई गई है।