Gurugram News Network – गुरुग्राम की परिवहन अथोरिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड कर यहां से तीन दलालों को काबू किया। यह दलाल ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, परमिट व एनओसी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे। इन दलालों को काबू कर टीम ने शिवाजी नगर थाना पुलिस के हवाले किया और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम निवासी गौरव, सौभन और सुरेश के रूप में हुई।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि परिवहन अथोरिटी गुरुग्राम में कुछ दलाल सक्रिय हैं जो क्लर्कों के लिए काम करते हैं और कोई भी काम दलालों के बिना नहीं हो रहा है। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड कर इन तीनों आरोपियों को काबू किया है। तीनो आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरटीए कार्यालय गुरुग्राम में तैनात कर्मचारियों/कम्प्यूटर ऑपरेटर से मिलीभगत करके जिन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की फाइल आरसी बनवाने, परमिट, एनओसी व अन्य कार्य के लिये जमा होती थी, उनकी लिस्ट लेकर उनसे पैसे लेकर आरटीए कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को देते थे।
गुरुग्राम की फाइल के लिए वह 1500 रुपए तथा गुरुग्राम से बाहर की फाइल के लिए 2900 रुपए लेते थे। आरोपियों के कब्जे से कई फाइलें व 40500 रुपए नकद बरामद हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन कंप्यूटर ऑपरेटर अथवा कर्मचारी इसमें शामिल है और कितने लोगों से यह रकम ले चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ शिवाजी नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।