Gurugram News Network – गुरुग्राम में अवैध रूप से रहते हुए लड़कियों की तस्करी करने और उनसे देह व्यापार कराने के धंधे का सीएम फ्लाइंग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो बांग्लादेशियों को काबू किया है जिनके कब्जे से अवैध रूप से बनाए गए आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि डीएलएफ फेज-3 के यू ब्लॉक में अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने रेड की तो एक व्यक्ति याम्हा बाइक पर मिला जिसे काबू किया तो उसने अपना नाम रूहान बाबू हुसैन बताया। पूछताछ पर उसने बताया कि वह बांग्लादेशी है और उसके दो अन्य साथी फ्लैट में उससे मिलने आए हुए हैं। जिन्हें भी पुलिस ने काबू किया जिनकी पहचान आमीन हुसैन व अरको हुसैन के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि यह दोनों यू ब्लॉक में ही अलग-अलग कमरे किराए पर लेकर रह रहे हैं। यह दो साल से यहां रह रहे हैं। इन पर कोई शक न करे इसके लिए वह कुछ ही समय में पीजी बदल देते हैं। इनके द्वारा फर्जी तरीके से आधार कार्ड, बैंक खाता, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया गया था। आरोपियों ने मोबाइल सिम भी जारी कराई हुई थी।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह लोग बंगाल से लड़कियों को अवैध रूप से बॉर्डर पार कराते थे और भारत में अलग-अलग स्थानों बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता, नोएडा सहित अन्य शहरों में लड़कियों को सप्लाई करते थे जिनसे देह व्यापार कराया जाता था। अपनी पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने मोबाइल के True caller पर अपना नाम रोहन चौधरी बनाया हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज, 2 बाइक, लैपटॉप, कैमरा व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।