Movie prime

न्यू कॉलोनी में MCG ने तोड़े अवैध निर्माण, सीलिंग कार्रवाई भी की

 
Gurugram News Network - नगर निगम का कहर आज न्यू कॉलोनी एरिया में टूटा। यहां अवैध रूप से बने निर्माणों को नगर निगम की टीम ने धराशाही कर दिया। टीम द्वारा न्यू कॉलोनी में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 10 निर्माणों को तोड़ने के साथ ही सील भी किया। यह कार्रवाई जोन-1 की इनफोर्समेंट टीम द्वारा की गई। वीरवार को सहायक अभियंता (इनफोर्समेंट) दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता वरुण वशिष्ठ व सचिन कुमार की टीम जेसीबी व पुलिस बल लेकर न्यू कॉलोनी में पहुंची। यहां पर कई निर्माणकर्ताओं ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण किए हुए थे। टीम ने मौके पर जेसीबी की मदद से अवैध निर्मित हिस्सों को तोड़ा तथा सील करने की भी कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। आपको बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा चारों जोन की इनफोर्समेंट टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उनके आवंटित क्षेत्रों में अतिक्रमण, अवैध निर्माण तथा निगम जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई करें। निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देशों की पालना में सभी टीमें अपने-अपने जोन में लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
News Hub