शहरवासियों को राजीव चौक से रेलवे स्टेशन के लिए मिलेगी बस
Gurugram News Network- पुराने गुरुग्राम को बेहतर सुविधा देने के लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने रेलवे स्टेशन से राजीव चौक तक का बस रूट शुरू कर दिया है। बुधवार से शुरू हुए इस रूट पर फिलहाल दो बसें चलाई गई हैं। कोरोना काल के दौरान बस संचालन बंद किये जाने के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अन्य रूटों पर बस संचालन सुचारू किये जाने के बाद GMCBL ने इस रूट की बस सेवा भी बहाल कर दी है।
GMCBL ने इस रूट को 221 नंबर दिया है। इस रूट पर कुल 11 स्टॉप बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन से चलने के बाद सिटी बस सेक्टर-5 लक्ष्मण विहार चौक, सेक्टर-4/5 चौक, भीम नगर, न्यू कॉलोनी, सुभाष नगर, प्रताप नगर, सोहना चौक, पुलिस आयुक्त कार्यालय होते हुए लघु सचिवालय के पास से राजीव चौक पर पहुंचेगी। यात्रियों को रेलवे स्टेशन से राजीव चौक के लिए पहली बस सुबह 7:45 बजे मिलेगी और आखिरी बस रेलवे स्टेशन से शाम 7:05 बजे मिलेगी। इसी तरह राजीव चौक से रेलवे स्टेशन के लिए पहली बस सुबह 8:15 बजे और आखिरी बस शाम 7:35 बजे मिलेगी।