Gurugram News Network – यदि आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और Google पर ऑनलाइन होटल ढूंढ रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा न हो कि यहां आपको होटल के नाम पर किसी शातिर ठग का नंबर मिल जाए जो आपसे होटल बुकिंग के नाम पर रुपए ट्रांसफर करा ले। इसका पता आपको तब लगेगा जब आप अपने डेस्टीनेशन पर पहुंचेंगे। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-53 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। जहां एक आर्किटेक्ट से नैनीताल में होटल बुकिंग के नाम पर ठगी कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव वजीराबाद के रहने वाले पवन यादव ने बताया कि वह आर्किटेक्ट हैं और सेक्टर-57 में कार्यरत हैं। 17 सितंबर को उन्होंने नैनीताल में होटल बुक करने के लिए Google पर सर्च किया था। इस दौरान उन्हें अल्का होटल का मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर बात करके उन्होंने 22 सितंबर से 24 सितंबर तक के लिए बुकिंग करने की बात कही।
मैनेजर ने बताया कि आपको 11 हजार रुपए एडवांस जमा कराने होंगे तो ही बुकिंग कंफर्म होगी। रुपए भेजने के लिए उसने पेटीएम नंबर दिया। बताए गए नंबर पर उन्होंने 11 हजार रुपए भेज दिए। बाद में उन्हें पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।