अपराध
फौजियों की थैरेपी कराने के नाम पर क्लीनिक संचालक को ठगा
Gurugram News Network – फौजियों की फजियोथैरेपी कराने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना ईस्टा को शिकायत देकर क्लीनिक संचालक ने केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में डिवाइन फिजियोथैरेपी क्लीनिक की संचालक कीर्ती ने बताया कि उन्हें 15 दिसंबर को एक व्यक्ति की कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने स्वयं को सीआईएसएफ अधिकारी बताया। इसके बाद उसने कहा कि वह 50 फौजियों की फिजियोथैरेपी कराना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने 16 दिसंबर का स्लॉट बुक किया और 50 हजार रुपए एडवांस भेजने की बात कही।
आरोप है कि 50 हजार रुपए पेटीएम के जरिए भेजने की बात कहकर आरोपी ने उनके बैंक खाते से उल्टा 50 हजार रुपए निकाल लिए। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।