Gurugram News Network – अगर आपको भी कोई आपका परिचित नई गाड़ी खरीदने पर कंपनी से डिस्काउंट दिलाने की बात कहता है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि डिस्काउंट के नाम पर आपको लाखों का चूना लग जाए। ऐसा ही एक मामला आईएमटी थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद के रहने वाले पंकज कुमार झा ने बताया कि उनका साला हिमांशू गौतम मारुति सुजुकी कंपनी मानेसर में कार्यरत है। हिमांशू से उन्होंने गाड़ी खरीदने की बात कही थी। इस पर उसने कहा था कि अगर वह उसकी कंपनी के आइडी कार्ड पर गाड़ी खरीदेंगे तो उन्हें 50 प्रतिशत तक की छूट मिल जाएगी। हिमांशू की बातों में आकर उन्होंने ब्रेजा गाड़ी बुक कराने के लिए कहा।
हिमांशू ने उन्हें बताया कि उन्हें गाड़ी पर छूट मिलने के साथ ही एक Gixxer बाइक भी मिलेगी। हिमांशू ने उन्हें मारुति के गेट नंबर 2 पर मिलने के लिए बुलाया और कहा कि वह यहां अपनी कंपनी के कुछ अधिकारियों से भी उन्हें मिलवाएगा। 14 फरवरी को वह हिमांशू से मिलने गए तो यहां उसने आनंद कुमार, सुमित कुमार सुमन, नितिश राणा और आदर्श कुमार से मिलवाया जिन्होंने उसे आश्वस्त किया कि गाड़ी उन्हें जल्द ही मिल जाएगी और करीब 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
इसके बाद इन सभी ने मिलकर उनसे बुकिंग के नाम पर करीब 1 लाख 58 हजार रुपए ट्रांसफकर कराए। इसके बाद आरोपियों के कहने पर उन्होंने अलग-अलग समय में उन्हें करीब साढ़े 13 लाख रुपए दे दिए, लेकिन आज तक आरोपियों ने न तो उन्हें गाड़ी दी और न ही रुपए वापस किए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।