एटीएम कार्ड बदलकर युवक से ठगी
Gurugram News Network- एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रही है I शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देने के लिए अपना स्थान बदल-बदल कर वारदात दे रहे हैं I यही कारण है कि पुलिस के पास बैंक की तरफ से फुटेज पहुंचने के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ पा रहे हैं I ऐसा ही ठगी का एक मामला सेक्टर-9 थाना क्षेत्र में सामने आया है I यहां युवक का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर अपराधी ने उसके बैंक खाते से दो बार में करीब 35 हजार रुपए निकाल लिए I पुलिस मामले की जांच कर रही है I
जींद निवासी रमेश कुमार ने बताया कि वह सेक्टर-7 एक्सटेंशन में किराए पर रहते हैं I 13 जुलाई की शाम को वह मकान का किराया देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक एटीएम से 12 हजार रुपए निकालने गए थे I रुपए निकालने के दौरान एक युवक आया और उसे बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लिया I उसके जाने के कुछ देर बाद रमेश के मोबाइल पर दो ट्रांसेक्शन के जरिए 35 हजार रुपए निकालने के मैसेज आए I इस पर उसने एटीएम कार्ड ब्लाॅक कराते हुए पुलिस को सूचना दी I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I