Gurugram News Network – गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के लगभग साढे चार लाख रुपए के चालान किए । डीसीपी ट्रैफिक विरेन्द्र विज के आदेशानुसान वीरवार को गुरुग्राम में ट्रैफिक सिग्नल, लेन चेंज और गलत पार्किंग करने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाया जिसमें 500 से ज्यादा ऐसे लोगों के चालान काटे गए जिन्होंने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की ।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी विरेन्द्र विज ने बताया कि गुरुग्राम की यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान ट्रैफिक सिग्नल वॉयलेशन, लेन चेंज वा रॉन्ग पार्किंग करने वाले वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चालान किए गए।
इस विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा ट्रैफिक सिग्नल वॉयलेशन करने वाले 32 वाहनों/मालिकों के तथा लेन चेंज करने वाले 122 वाहनो/मालिकों वा रॉन्ग पार्किंग करने वाले 385 सहित मोटर व्हीकल अधिनियम के कुल 539 चालान किए गए, जिनकी जुर्माना राशि कुल 04 लाख 43 हजार 500 रुपए है।
डीसीपी ने बताया कि यातायात गुरुग्राम द्वारा समय-समय पर यातायात की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है और इस तरह के विशेष अभियान यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे । अतः आप सभी वाहन चालकों/रोड़ यूज़र्स से गुरुग्राम पुलिस अपील करती है कि आप सदैव यातायात नियमों की पालना करें, जिससे आपको किसी भी तरह के जान माल की हानि ना हो और यातायात का संचालन सुगम व व्यवस्थित रहे ।