Gurugram News Network –बिना यूनिफार्म के ऑटो,कैब और ई-रिक्शा चलाने वालो चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्ती बरत रही है। पुलिस के द्वारा चलाएं गए विशेष अभियान के तहत तीन महीनों में ट्रैफिक पुलिस ने 14 हजार 108 चालकों के चालान काट कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने चालकों पर 84 लाख 52 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम द्वारा ऑटो, टैक्सी, ई रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान में बिना यूनिफॉर्म पहने कैब,ऑटो और ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा विभिन्न चौक चौराहो पर जाकर ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी चालकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया था,लेकिन अधिकतर ऑटो व ई-रिक्शा चालक बिना वर्दी पहने अपने वाहनों को चलाते हुए पाए गए। जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा उनके चालान किए गए।
यातायात पुलिस गुरुग्राम मई 2024 से 29 अगस्त तक 14 हजार 108 यूनिफॉर्म के चालान किए जा चूके हैं,जिसकी कुल जुर्माना राशि 84 लाख 52 हजार रुपए है। अभियान आगे भी जारी रहेगा। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा ऑटो, टैक्सी, ई रिक्शा चालकों को जागरूकता अभियान के दौरान यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने, वाहन को निर्धारित गति में चलाने, मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने, किसी भी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियमों की पालना करने बारे में भी बताया जाता है।