जल ही जीवन है, इस मॉनसून में बचाइए बरसाती पानी
Gurugram News Network – जल संचयन व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन की गुरूजल सोसायटी द्वारा वीडियो कैपेन की शुरूआत की गई है। इस कैपेन के तहत आमजन को वीडियो संदेश के माध्यम से जल शक्ति मंत्रालय की परियोजना ‘कैच द रेन, व्हेयर इट फाल्स, व्हेन इट फाल्स‘ से जोड़ा जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जल हमारी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है, ऐसे में जरूरी है कि हम जल संरक्षण मे अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत यह हमारी सांझी जिम्मेदारी है कि जहां भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम हो , हम उनकी चालू हालत सुनिश्चित करें। जहां भी संभव हो, बरसाती पानी को स्टोर करने का प्रयास करें।
उपायुक्त ने कहा कि आज के इस बदलते परिवेश में ज्यादातर लोग डिजीटल प्लेटफार्म से जुड़े हुए हैं, ऐसे में वीडियो कैपेन के माध्यम से आमजन को मानसून में अधिक से अधिक पौधारोपण व जल संचयन के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में जल संचयन को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा ‘कैच द रेन, व्हेयर इट फाल्स , व्हेन इट फाल्स‘ के तहत काम किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि जल का हमारे जीवन में क्या महत्व है और हम भूमिगत जल स्तर में किस प्रकार सुधार ला सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए जल प्रबंधन को लेकर पहले से ही व्यापक इंतजाम किए जाने अत्यंत आवश्यक है। यदि समय रहते इस बारे में नही सोचा गया तो भविष्य में इसके परिणाम अत्यंत भयावह होंगे।
डा. गर्ग ने कहा कि जिला के प्रबुद्ध नागरिक जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति सक्रिय हैं, पूरे उत्साह के साथ इस वीडियो कैंपेन में भाग ले रहे हैं। समाज के सम्मानजनक पेशों से जुड़े डॉक्टर, वकील तथा खेल जगत में कबड्ड़ी के प्रख्यात खिलाड़ी अनूप कुमार भी इस कैपेन से जुड़ते हुए सहयोग कर रहे हैं। रमनकांत मुंझाल फाउंडेशन के रवि पाहुजा ने गुरुजल की टीम के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं।
उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे इस मुहिम में उत्साह के साथ जुड़े एवं इसे सफल बनाएं। उन्होंने मानसून के दौरान वर्षा के जल को एकत्रित करके घरेलू कार्यों में इनका उपयोग करने की भी अपील की। जल के संरक्षण से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा के लिए 124-3310303 या communication@gurujal.org पर संपर्क किया जा सकता है।