कंपनी के लाखों रुपए लेकर कैशियर हुआ फरार
Gurugram News Network – कंपनी के लाखों रुपए लेकर कैशियर के फरार होने का मामला सामने आया है। सुबह जब कैशियर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो मैनेजमेंट को इसका शक हुआ। कैशियर को फोन किया गया तो उसका फोन भी बंद मिला। कैशियर द्वारा चोरी किए जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस पर प्रबंधन ने सेक्टर 10 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
सेक्टर 10ए स्थित ओम स्वीट्स संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके यहां झाड़सा निवासी भवन मार्च 2021 से बतौर कैशियर का कार्य करता था। पुराना होने के कारण उसे हेड कैशियर बनाया गया था और लॉकर की चाबी उसी के पास रहती थी। 12 जुलाई को भुवन अपनी ड्यूटी पर नहीं आया।
उन्होंने भुवन को फोन किया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ मिला। उन्होंने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पाया कि भुवन कैश लेकर जा रहा है। जांच के दौरान पाया गया कि लॉकर में लॉकर में रखे 2 लाख 68 हजार रुपए निकाल लिए हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देते हुए सीसीटीवी फुटेज पेश की। सेक्टर 10A थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।