Gurugram News Network – लापरवाही के लिए अपनी पहचान बना चुके नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर अब गैर इरादतन हत्या का केस बादशाहपुर थाने में दर्ज किया गया है। टैक्सी ड्राइवर की सीवर में गिरने से माैत होने के करीब 18 दिन बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मथुरा के रहने वाले विकास सिंह ने बताया कि उनका भाई दिनेश टैक्सी चलाता था और गांव तिगरा में किराए पर रहता था। 14 अप्रैल को उनकी भाई से बात हुई थी जिसने बताया था कि वह अपने गांव जा रहा था। शाम को जब विकास ने दिनेश को फोन किया तो दिनेश का फोन बंद मिला। कई दिन तलाश के बाद भी जब दिनेश का कुछ पता नहीं लगा तो उन्होंने सेक्टर-56 थाना पुलिस को शिकायत देकर दिनेश के गुमशुदा होने का केस दर्ज कराया। इसी दौरान 21 अप्रैल को बादशाहपुर थाना पुलिस को वाटिका चौक के पास सीवर में एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान दिनेश के रूप में हुई। इसकी सूचना मिलते ही मुकेश व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने उस वक्त शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया था।
मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जिस सीवर में दिनेश गिरा उसका कोई ढक्कन नहीं लगा हुआ था। ऐसे में उसने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।