Gurugram News Network – आप भी सरकारी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन फीस पेमेंट करते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि शातिर ठग आपकी इन गतिविधियों पर नजर जमाए बैठे हों और मौका मिलते ही आपका बैंक खाता खाली कर दें। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड मेजर जनरल दीपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन फीस भरने के लिए सरकारी वेबसाइट खोली थी। फीस जमा कराने में दिक्कत आने पर उन्होंने हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन सर्च किया था।
हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद उनसे बात करने वाले व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर एनी डेस्क ऐप के जरिए मोबाइल को रिमोट पर ले लिया और हैक करके उनके बैंक खाते से करीब दो लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया।