Delhi NCR में गाड़ी मालिकों के लिए बड़ी ख़बर, कहीं आपकी गाड़ी के भी पार्ट्स तो नहीं हुए चोरी
Gurugram News Network – अगर आप भी अपनी गाड़ी सर्विस कराने के लिए ड्राइवर बुलाते हैं और अपनी गाड़ी को खुद सर्विस पर नहीं देकर आते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो सर्विस कराने के लिए गाड़ियों को पिकअप-ड्रॉप की सुविधा देते थे और बाद में उन गाड़ियों के अंदर से महंगे महंगे पार्ट्स निकाल लेते थे ।
दरअसल गुरुग्राम की SPR पुलिस चौकी में 23 जुलाई को DriveU कंपनी की के मैनेजर की तरफ से एक शिकायत दी गई जिसमें बताया गया कि उनके यहां विजयपाल और कृष्ण नाम के ड्राइवर हैं जो कि कस्टमर की गाड़ियों को पिकअप ड्रॉप के लिए लेकर जाते हैं । शिकायत के अनुसार ये ड्राइवर गाड़ी को ड्रॉप करने से पहले कहीं और ले जाते हैं और उन गाड़ियों में महंगे महंगे पार्ट्स निकाल लेते हैं जिसकी वजह से DriveU कंपनी को लगभग 5 लाख रुपए का क्लेम कस्टमर को देना पड़ा ।
गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच करनी शुरु की तो खुलासा हुआ कि दोनों ड्राइवर गाडियों को ड्रॉप करने से पहले सेक्टर 38 में बनाए गए एक गैराज में ले जाते और अन्य लोगों के साथ मिलकर गाड़ियों के पार्ट्स निकाल लेते थे और उनको बाजार में बेच देते । पुलिस ने विजयपाल और कृष्ण को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनके तीसरे साथी राजेश कुमार को भी गिरफ्तार किया जो इस धंधे में शामिल था । पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार भी पहले DriveU कंपनी में बतौर ड्राइवर की नौकरी किया करता था ।
जहां पर ये गैराज चलाया जा रहा था पुलिस ने वहां पर रेड की लेकिन गैराज चलाने वाला आरोपी मौके से फरार मिला । ये गैराज सेक्टर 38 में इस्लामपुर गांव के पास एक प्लॉट में चलाया जा रहा था । SPR पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया जहां इन्होनें लगभग 70 से 80 गाड़ियों के पार्ट्स चुराने की वारदातों को कुबूला है । साथ ही पुलिस का ये भी कहना है कि पुलिस को शक है कि जब मुख्य आरोपी गिरफ्तार होगा तो ये संख्या और भी बढ सकती है ।
आपको बता दें कि DriveU कंपनी आपको ड्राइवर की सुविधा उपलब्ध कराती है । जिसके तहत आप ड्राइवर बुक करके अपनी गाड़ी को कहीं भी भिजवा सकते हैं । Humble Mobile Solution नाम की कंपनी के मैनेजर तुषार ठक्कर ने पुलिस ने शिकायत करके बताया कि उनके ड्राइवर गैर कानूनी काम कर रहे हैं जिनकी वजह से कंपनी को क्लेम के तौर पर करीब 5 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा ।