Gurugram News Network – घामडौज टोल प्लाजा पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब फास्टैग स्कैन न होने के कारण एक कार चालक ने अपनी गाड़ी को पीछे करने का प्रयास किया। इस दौरान एक कार चालक ने युवक की न केवल पिटाई कर दी बल्कि उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पलवल के रहने वाले सतीश ने बताया कि वह ड्राइवरी करते हैं। 12 फरवरी को वह दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। जब वह घामडौज टोल पर पहुंचे और टोल प्लाजा क्रॉस करने लगे तो उनका फास्टैग स्कैन नहीं हुआ और बूम बेरियर नहीं उठा। इस पर टोल कर्मी के कहे अनुसार वह गाड़ी को पीछे करने लगे। आरोप है कि जब वह गाड़ी पीछे करने लगे तो एक इगनिस गाड़ी का चालक लगातार हॉर्न बजाने लगा और गाड़ी आगे करने के लिए कहने लगा।
जब उसे फास्टैग स्कैन न होने की बात कही तो वह तैश में आ गया। अभी वह कुछ समझ पाता कि गाड़ी से तीन लोग उतर कर आए और उनसे मारपीट करने लगे। आरोप है कि उन्होंने उसकी गाड़ी भी तोड़ दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।