यू आर इन्वोल्व इन ड्रग्स रैकेट, योर SSN इज ब्लॉक
Gurugram News Network- कनाडा व ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को ड्रग्स रैकेट में शामिल होने का डर दिखाकर उनका सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) ब्लॉक होने का डर दिखाकर ठगी करने वाले काॅल सेंटर का बादशाहपुर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने काॅल सेंटर संचालक तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर यहां मौजूद 200 से अधिक कंप्यूटर व लैपटाॅप को कब्जे में लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर दिनकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-69 की Spaze Plazo बिल्डिंग की 10वीं व 11वीं मंजिल पर विदेशियों को ठगने वाला काॅल सेंटर चल रहा है। इस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को लेकर वह बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर पहुंचे। टीम ने पाया कि यहां 200 से अधिक कंप्यूटर व 1 लैपटाॅप लगे हुए थे। उनमें से 6 कंप्यूटर व एक लैपटाॅप चालू मिला। टीम को जांच के दौरान यहां से ड्रग्स पैडलर की स्क्रिप्ट व नागरिकों के SSN व TFN नंबर मिले। कंप्यूटर व लैपटाॅप की जांच के दौरान उसमें सॉफ्टवेयर इंस्टॉल मिले।
उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की, तो पता लगा कि यह काॅल सेंटर हंसराज, मोनू व सचिन चलाते हैं। उन्हें फोन कर काॅल सेंटर का लाइसेंस दिखाने के लिए मौके पर आने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं आए। इसके बाद से उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। प्रारंभिक जांच के दौरान पाया गया कि यह नागरिकों को ड्रग्स रैकेट में शामिल होने का डर दिखाकर SSN नंबर ब्लॉक किए जाने का डर दिखाते थे। इसके बाद उनसे गिफ्ट कार्ड खरीदवाकर उसका नंबर पूछकर रिडीम करा लेते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कंप्यूटर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।