अमेरिका और यूरोप के लोगों से ठगी करने वाला कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 20 गिरफ्तार
फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के फ्लैट ए-20, 21 और 22 में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन तकनीकी सहायता के बहाने विदेशी नागरिकों को ठगा जा रहा है। शुक्रवार रात इंस्पेक्टर मदन लाल के नेतृत्व में साइबर क्राइम साउथ पुलिस स्टेशन की टीम ने रेड की।
Gurugram News Network –ऑपरेशन एंडगेम के तहत साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोसाइटी के फ्लैट में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। जालसाज कॉल सेंटर को बीते चार महीनों से चला रहे थे। पॉपअप भेज कर अमेरिका और यूरोप के लोगों से ठगी कर रहे थे। साइबर पुलिस टीम ने मौके से 4 महिलाओं सहित 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ज्यादातर आरोपी मणिपुर, नागालैंड और नेपाल के रहने वाले है। आरोपी ऑनलाइन तकनीकी सहायता प्रदान करने के बहाने विदेशी नागरिकों को ठग रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 16 लैपटॉप और 50 हजार रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के फ्लैट ए-20, 21 और 22 में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन तकनीकी सहायता के बहाने विदेशी नागरिकों को ठगा जा रहा है। शुक्रवार रात इंस्पेक्टर मदन लाल के नेतृत्व में साइबर क्राइम साउथ पुलिस स्टेशन की टीम ने रेड की।
पुरुष और महिलाएं लैपटॉप और मोबाइल पर व्यस्त पाए गए। उनमें से अधिकांश अपने हेडफ़ोन का उपयोग करके अंग्रेजी में कॉल करने में व्यस्त थे। पुलिस के पूछने पर वे दूरसंचार विभाग का कोई वैध ओएसपी लाइसेंस या अपने काम से संबंधित कोई एमओयू नहीं दिखा सके।
पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से चार महिलाओं समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मूल निवासी आशीष ओझा, मिनलुन, विखोमबोउ, अबोर अमोनमई, लबोई हाओकिप, अथिहारी लोहरी, मिनबेटे, मणिपुर के मूल निवासी, अचेले, विदानवांग, नामचुम्बो, माओबे संगतम, नागालैंड के मूल निवासी, मिजोरम के के लालबिकजुआली, जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी श्रिया, पलक, गुजरात के मूल निवासी महेंद्र बजरंग सिंह, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के मनीष कुमार, दिल्ली के मोनू कुमार, नेपाल के मूल निवासी रमेश गुरुंग, विनोद शर्मा और शिव बहादुर के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम साउथ पुलिस स्टेशन में बीएनएस और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।
सीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि किराए के फ्लैटों में मई महीने से चल रहे कॉल सेंटर का मैनेजर महेंद्र बजरंग सिंह है। आरोपी बल्क वॉयस मेल भेजते हैं और तकनीकी सहायता के नाम पर पॉप अप के माध्यम से विदेशियों को धोखा देते हैं। डायलर व एक्स-लाइट एप्लीकेशन के जरिए उनके कंप्यूटर, लैपटॉप का रिमोट एक्सेस लेकर कंप्यूटर में तकनीकी खराबी का पता लगाकर कंप्यूटर सिस्टम को ठीक कराने के लिए प्रति ग्राहक करीब 100 से 500 डॉलर लेते हैं। गिफ्ट कार्ड के जरिए 100-500 अमेरिकी डॉलर की रकम वसूली थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।