कैब लूटने वाला रेप व हत्या का आरोपी साथियों संग गिरफ्तार
Gurugram News Network- सेक्टर-31 CNG पंप के पास से कैब लूटने वाले चार आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-17 ने द्वारका एक्सप्रेसवे से काबू किया है। काबू किए गए एक आरोपी पर रेप व गैंगस्टर कुशलपाल के चचेरे भाई की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कैब व मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर राजेंद्रा पार्क निवासी राहुल उर्फ लैंडो को अशोक गार्डन राजेंद्रा पार्क से काबू किया। इसके साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे से राजेंद्रा पार्क निवासी शिवम उर्फ जादूगर, अंकुश उर्फ मोनू, बिहार निवासी महिपाल को काबू किया।
पूछताछ में सामने आया कि राहुल पर साल 2014 में रेप का मामला सिटी थाने में दर्ज हुआ था। राहुल ने जेल में रहते हुए गैंगस्टर कुशलपाल के चचेरे भाई की हत्या की थी। इस मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर आया था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नशे व घूमने का शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा आरोपी शिवम उर्फ जादूगर लूट के एक मामले में जेल जा चुका है।