महिला पुलिसकर्मी समेत चार ने कैब चालक के परिवार को पीटा
Gurugram News Network- अशोक विहार फेज-3 में एक दुकानदार को आग जलाकर धुआं करने से रोकना कैब चालक व उसके परिवार को भारी पड गया I दुकानदार ने अपनी परिचित महिला पुलिसकर्मी समेत चार लोगों के साथ परिवार को बुरी तरह से पीटा I घटना में घायल परिवार को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया I सेक्टर-5 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
अशोक विहार फेज-3 निवासी भूपेंद्र मलिक ने बताया कि वह कैब चलाते हैं I सोमवार को वह घर पर थे I इस दौरान पडोसी दुकानदार जितेंद्र को ने हुक्के के लिए आंच जलाकर धुआं किया हुआ था I यह धुआं सीधे भूपेंद्र के घर में आ रहा था I इस पर भूपेंद्र के बेटे परीक्षित ने जितेंद्र को धुआं न करने के लिए कहा I आरोप है कि इस बात पर जितेंद्र ने परीक्षित के साथ मारपीट शुरू कर दी I जब भूपेंद्र की पत्नी उसे बचाने गई तो जितेंद्र ने उनके साथ भी मारपीट की I शोर सुनकर भूपेंद्र घर से बाहर आए और पत्नी व बेटे को जितेंद्र से बचाकर अस्पताल ले गए I इसके साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी I अस्पताल से इलाज कराने के बाद जब भूपेंद्र अपनी पत्नी व बेटे को लेकर वापस घर आए तो जितेंद्र अपने साथियों संग गली में खड़ा था I
आरोप है कि इस दौरान जितेंद्र की साथी महिला आशा रानी ने खुद को दिल्ली पुलिस की मुलाजिम बताया और उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी I इसके साथ ही जितेंद्र, बिजेंद्र राणा व विनोद ने भी उसे बुरी तरह मारा I इस दौरान मौके पर आई पुलिस ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया I पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I