Gurugram News Network - सरकारी फ्लैट में हुई चोरी के बाद एक एएसआई को थाने में केस दर्ज कराने में ही डेढ़ साल लग गए। इस चोरी की वारदात के सीसीटीवी फुटेज पीड़ित एएसआई ने सिविल लाइन थाना पुलिस समेत एसीपी और डीसीपी को भी दे दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित एएसआई ने सीजेएम की अदालत में याचिका दाखिल की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया।
पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद के रहने वाले दलबीर सिंह ने बताया कि वह गुरुग्राम पुलिस में एएसआई है। वह 2013 से पुलिस लाइन के टावर जी में रहता है। 28 जून 2021 को उनका साला करमपाल व दो औरतें उनके सरकारी फ्लैट से 8 बैगों में सामान भरकर ले गए। इस दौरान वे सरकारी आवास का पंखा टीवी समेत अन्य सामान भी ले गए जो पूरा घटनाक्रम या लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
इस चोरी की शिकायत उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस, एसएचओ एसीपी व डीसीपी को ईमेल के जरिए भी दी है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में उन्होंने सीजेएम अनिल कौशिक की अदालत में केस दर्ज कराने के लिए याचिका दायर की हुई है। मामले को डेढ़ साल बीत जाने के बाद अब सिविल लाइन थाना पुलिस हरकत में आई और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।