गुरुग्राम में सरकारी नाले की ज़मीन पर बना दी बिल्डिंग,आँखे बंद करे बैठा नगर निगम
Nov 11, 2024, 20:04 IST
Gurugram News Network - सेक्टर-7 एक्सटेंशन में विवेकानंद स्कूल के पास सरकारी नाले की जमीन पर कब्जा करके अवैध इमारत को एक रसूखदार निर्माण कर रहा है। इमारात का काम भी जल्द ही पूरा भी हो जाएगा। तमाम शिकायतों और कवायद के बावजूद निगम अधिकारी रसूखदार के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहा। जबकि इसी इमारत पर दो साल पहले भी निगम की तरफ से काम रूकवा दिया गया था और कार्रवाई भी की थी। अब फिर से रसूखदार के द्वारा अवैध इमारत बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने फिर से निगमायुक्त को इसकी शिकायत दी है। ताकि अवैध इमारत का निर्माण होने से रोका जा सके। स्थानीय निवासी सूरज सहित अन्य ने दी शिकायत में बताया कि यहां आठ नंबर गली के पास सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है। यह जमीन कागजों में सरकारी नाला है,लेकिन रसूख रखने वाले लोग इस पर कब्जा करके यहां अवैध इमारत निर्माण कर रहे है। बता दे कि साल 2021 में निगम ने यहां तोड़फोड़ की थी और काम को बंद करवा दिया था। अब दोबारा से फिर कब्जाधारियों ने जमीन पर कब्जा करके बड़ी तेजी निर्माण करते हुए दो मंजिल तक निर्माण भी कर डाला। अब दोबारा से निगम की इनफोर्समेंट अधिकारियों को शिकायत की गई। इसके अलावा निगमायुक्त को मेल के माध्यम से शिकायत भेजी गई थी।