सख्ती: चिंटल सोसाइटी के जे टावर में बिल्डर ने लिफ्ट और बिजली बंद करने की चेतावनी
बार-बार आग्रह के बावजूद फ्लैट खाली नहीं हुए तो गत सात अगस्त को जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जे टावर को असुरक्षित घोषित करते हुए 15 दिन के अंदर खाली करने के आदेश जारी किए गए थे।
Gurugram News Network – चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी के जे-टावर में रहने वाले लोगों की दिक्कत बढ़ सकती है। टावर के फ्लैट को खाली करवाने के लिए बिल्डर ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बता दे सोसाइटी का टावर लोगों के रहने के लिए सुरक्षित नहीं हैं,ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। बिल्डर की तरफ से टावर में रहने वाले आठ परिवारों को इन फ्लैट मालिकों को नोटिस देकर चेतावनी दी गई कि मंगलवार 27 अगस्त से इस टावर में लिफ्ट का संचालन बंद कर दिया जाएगा।
अतिरिक्त 30 अगस्त को बिजली की सप्लाई काट दी जाएगी। ऐसे में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत इन फ्लैट्स को अतिशीघ्र खाली किया जाए। टावर के निवासियों ने फ्लैट्स को किसी भी कीमत पर खाली करने से इंकार कर दिया है।
बता दे कि आईआईटी दिल्ली ने इस सोसाइटी के जे टावर को रहने के लिहाज से असुरक्षित घोषित किया था। इस टावर में 48 फ्लैट्स हैं। अधिकांश परिवार तो आईआईटी, दिल्ली की रिपोर्ट आने के बाद खाली करके चले गए। आठ परिवार अभी भी इस टावर में रह रहे हैं।
बार-बार आग्रह के बावजूद फ्लैट खाली नहीं हुए तो गत सात अगस्त को जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जे टावर को असुरक्षित घोषित करते हुए 15 दिन के अंदर खाली करने के आदेश जारी किए गए थे।
समयावधि के पूरा होने के बाद चिंटल इंडिया लिमिटेड ने जे टावर में रह रहे फ्लैट मालिकों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार कर दिया है। मंगलवार को जारी नोटिस में कहा है कि लिफ्ट के संचालन से वाइब्रेशन होती है, जिसमें टावर को नुकसान पहुंच सकता है। मंगलवार से लिफ्ट का संचालन बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।