सपनों का घर लेने से पहले ज़रा सावधान, बिल्डर ने 30 लाख रुपए लेकर नहीं कराई रजिस्ट्री
Gurugram News Network – अगर आप भी गुरुग्राम में अपना आशियाना लेना चाहते हैं तो ज़रा सा सावधानी बरतें । शहर में बिल्डर की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है I दस्तावेजों में प्रोजेक्ट की स्वीकृति दिखाकर बिल्डर ने एक व्यक्ति से करीब 30 लाख रुपए ले लिए I बेचे गए प्लॉट की रजिस्ट्री के वक्त बिल्डर कोई न कोई बहाना बनाकर बचता रहा I व्यक्ति ने जब बिल्डर से रुपए वापस मांगे तो उसने इंकार कर दिया I सेक्टर-56 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
मूल रूप से झज्जर निवासी शशि प्रकाश ने बताया कि वह मुंबई में रहते हैं I गुरुग्राम में अपना आशियाना बनाने के लिए उन्होंने बिल्डर की तलाश 99 एकड़ वेबसाइट के जरिए शुरू की I उन्होंने लोटस ड्रीम प्रोजेक्ट एंड डेवलपर का गांव घामडोज में एक प्रोजेक्ट लोटस मदर्स ब्लेसिंग प्रोजेक्ट में अपनी रुचि दिखाई I वेबसाइट पर दिए गए सोनी नामक महिला के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया I इसके जरिए उन्होंने 250 गज का प्लॉट बुक कर दिया I फ्लाइट लेकर वह मार्च 2020 में गुरुग्राम आ गए और प्लॉट बुक करते हुए बिल्डर को करीब 30 लाख रुपए दे दिए और रजिस्ट्री की तारीख तय कर ली I
आरोप है कि बिल्डर रुपए लेने के बाद निर्धारित रजिस्ट्री की तारीख पर नहीं पहुंचा I इसके बाद लॉकडाउन लग गया जिसके कारण रजिस्ट्री लंबित रह गई I उन्होंने सोनी के जरिए बात कर बिल्डर से रजिस्ट्री के लिए अगस्त का समय तय किया, लेकिन बिल्डर ने दोबारा निर्धारित हुई रजिस्ट्री की तारीख पर अपनी पत्नी के बीमार होने का बहाना बताते हुए इस दिन भी रजिस्ट्री नहीं कराई I
आरोप है कि दिसंबर 2020 तक बिल्डर उन्हें टालता रहा I इसके बाद शशि प्रकाश ने परेशान होकर बिल्डर से रुपए वापस मांगे, लेकिन बिल्डर ने रुपए देने से इंकार कर दिया I इस बारे में उन्होंने पुलिस आयुक्त कार्यालय गुरुग्राम को 11 जून 2021 को शिकायत दी I पुलिस ने मामले की जांच के बाद इसे सेक्टर-56 थाने में भेज दिया I अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है