बिल्डर ने महिला डॉक्टर से की लाखों रुपए की धोखाधड़ी
Gurugram News Network- बादशाहपुर पीएचसी में कार्यरत डॉक्टर को बिल्डर प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराना महंगा पद गया। बिल्डर ने महिला डॉक्टर से रुपए लेने के बाद भी उन्हें फ्लैट नहीं दिया। डॉक्टर ने इसकी शिकायत हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज़ कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, बादशाहपुर प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC ) में तैनात महिला डॉक्टर विभा छाबड़ा ने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रही हैं। नवंबर 2016 में सुपरटेक लिमिटेड के प्रतिनिधि ने उससे संपर्क किया था। प्रोजेक्ट की जानकारी लेने के बाद उन्होंने बिल्डर के सेक्टर 68, गुरुग्राम में हाई क्लास ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘सुपरटेक अज़ालिया’ में फ्लैट की बुकिंग कराई थी। बिल्डर ने तीन साल के भीतर फ्लैट तैयार कर कब्जा देने का आश्वासन दिया था। फ्लैट की खरीद के लिए 63 लाख में से 49 लाख रुपए का लोन PNB हाउसिंग से लिया था। जिसकी वह आज तक किश्त भर रही हैं। बिल्डर ने आज तक फ्लैट का निर्माण तक शुरू नहीं किया गया है। रुपए वापस मांगने पर बिल्डर आनाकानी कर रहा है।
महिला डॉक्टर ने इसकी एक शिकायत बादशाहपुर थाना पुलिस के साथ ही गृहमंत्री अनिल विज को दी। बादशाहपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज़ कर लिया है।