अकाउंटेंट ने कंपनी को लगाया 2.59 करोड़ का चूना
Gurugram News Network – अकाउंटेंट द्वारा कंपनी के खातों में हेरफेर कर 2.59 करोड़ रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है। अकाउंटेंट जनवरी 2022 से कंपनी से अनुपस्थित चल रहा था। ऑडिट के दौरान पूरे गबन का खुलासा होने के बाद कंपनी प्रबंधन ने केस दर्ज कराया है। बादशाहपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में मार्क एक्सहॉस्ट कंपनी के महाप्रबंधक अशोक गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी में रोहतक निवासी सोनू सिंह ने साल 2007 में बतौर असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर जॉइन किया था। उसे कंपनी के अकाउंट के साथ-साथ बैंक ट्रांजेक्शन के अधिकार दिए गए थे। कुछ समय पहले सोनू को प्रमोशन देकर अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनाया गया था। 18 जनवरी से अचानक सोनू कंपनी से अनुपस्थित रहने लगा। उसने छुट्टी के लिए न तो किसी को सूचना दी और न ही कंपनी अधिकारियों का वह फोन उठा रहा।
हाल ही में हुई कंपनी में ऑडिट के दौरान सामने आया कि सोनू ने कंपनी में करीब 2.59 करोड़ रुपए का गबन किया हुआ है। जांच के दौरान पाया गया कि सोनू ने यह राशि 58 ट्रांजेक्शन में अपने व परिजनों के खातों में ट्रांसफर की है। इसमें 48 ट्रांजेक्शन एनईएफटी से की गई हैं। इसकी शिकायत उन्होंने बादशाहपुर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।