जीजा करता था बहन को परेशान,साले ने गला दबा जीजा की ले ली जान
सिविल लाइंस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की टीम ने हत्यारोपी एमपी के छतरपुर निवासी 21 वर्षीय राजेश उर्फ छोटू को सेक्टर-29 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि गोरेलाल उसकी बहन को परेशान करता था। वह उसकी बीमार बहन को दवाई भी नहीं दिलाता था। जिसके चलते उसने सेक्टर-15 स्थित मकान में अपने जीजा गोरेलाल के साथ शराब पी।
Gurugram News Network-बहन को परेशान करने से खफा साले ने जीजा को उसके दोस्तों के साथ शराब पिलाई। उसके बाद गला दबाकर रात में हत्या कर दी। शव पर तारपीन डालकर आग भी लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी राकेश को सेक्टर-29 से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की टीम ने हत्यारोपी एमपी के छतरपुर निवासी 21 वर्षीय राजेश उर्फ छोटू को सेक्टर-29 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि गोरेलाल उसकी बहन को परेशान करता था। वह उसकी बीमार बहन को दवाई भी नहीं दिलाता था। जिसके चलते उसने सेक्टर-15 स्थित मकान में अपने जीजा गोरेलाल के साथ शराब पी। जब गोरेलाल को ज्यादा नशा हो गया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिसे बाद गोरेलाल के शव पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी और वहां से फरार हो गया।
बता दे कि मध्य प्रदेश के छत्तरपुर निवासी 35 वर्षीय गोरेलाल उर्फ हल्ला राजमिस्त्री का काम करता था। उसका साला राजेश एक निर्माणाधीन भवन में चौकीदारी का काम करता था। 18 जुलाई की रात को गोरेलाल अपने साथियों के साथ राजेश से मिलने आया था। जहां उन्होंने शराब पी। इसके बाद अचानक राजेश गायब हो गया। सुबह राजेश ने शराब पीने वाले एक व्यक्ति से कहा कि वह गैलरी में जाकर देखे। जब वह गैलरी में गया तो वहां गोरेलाल का जला हुआ शव मिला।