Gurugram News Network- बारिश से बचने के लिए दुकान के बाहर खड़े होना सगे भाइयों को भारी पड़ गया। शराब के नशे में धुत युवकों ने भाइयों की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के रहने वाले राहुल ने बताया कि वह गुरुग्राम में मौजी वाला कुआं के पास रहते हैं। यहां वह ई रिक्शा चलाते हैं। 10 नवंबर को वह अपने बुआ के बेटे भीम सिंह और बिजेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक बारिश होने लगी तो वह न्यू कॉलोनी मोड़ पर बनी बैंड बाजे वालों की दुकान के बाहर खड़े हो गए। आरोप है कि देर रात को यहां दो युवक शराब पी रहे थे जो उन्हें जाने के लिए कहने लगे। इस पर उन्होंने बारिश बंद होने तक इंतजार करने के लिए कहा।
आरोप है कि इस बात से नाराज होकर युवक उनसे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान एक अन्य युवक भी दुकान के पास बने घर से निकल आया था जिसने भी उनकी पिटाई कर दी। इस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।